Karona virus

करोना वायरस से कैसे बचें ये जानने से पहले ये जान ले की करोना है क्या? 
तो Friends  मै हूं Er.Shaym और मै आप लोगो को बताऊंगा की करोना क्या है और इससे कैसे बचें अगर जानकारी अच्छी लगे तो लोगो को शेयर करे ।
 
1): करोना एक वायरस है जो बहुत सारी बीमारयोयो का कारण है।
2): करोना वायरस की पहली केस दिसम्बर 2019 में पाया गया ।
3): ये वायरस सबसे पहले चीन में पाया गया मेरा मतलब कि चीन के लोगो में पाया गया और आज भी ये वायरस (Virus ) समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है ।
4) करोना वायरस की वजह से लाखों लोगो की जान जा चुकी है।
5) अब ये वायरस हम लोगो के बीच में आ चुका है ।
यानी भारत पे भी करोना (Corona ) का हमला हो चुका है।

** करोना वायरस से बचने के उपाय क्या है***???

तो चलिए ये भी जान ले की करोना वायरस से बचने के उपाय क्या है।
तो फ्रेंड्स अभी तो करोना लाइलाज बीमारी बताई  रही है लेकिन कुछ लोगों को सही किया जा चुका है ।
इंडिया में कुछ लोगो का सही इलाज कर के बचाया जा चुका है। फिर भी इसका कोइ इस्थिर इलाज अभी नहीं मिला है । लेकिन आप को ना हो ईस लिए कुछ आसान सी बातों का ध्यान रखे जैसे : - 
1) खाना खाने से पहले खाना खाने के बाद साबुन से हाथ अच्छे से धोएं जितना हो सके उतना किसी भी सर्वजनिक चीज को छूने से परहेज़ करे ।

2) सार्वजनिक (public place ) स्थान पर बिना मास्क लगाए ना जाए ।

3) छिकते या खासते वक्त मुंह पे रुमाल जरूर रखे नहीं तो ये वायरस सब में फैल जायेगा ।

4) खाना पूरा पका के खाए और गरम पानी पिए जितना हो सके मास मछली खाने से परहेज़ करे।

5) अगर आप को लगे कि आप को वायरस का संक्रमण हो चुका है तो अपने नदीकी श्वास्थ केंद्र पर संपर्क करे।
OR लाइन  पे कॉल करे।

6) राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075, 1930, 1944 (पूर्वोत्तर को समर्पित), 1800-112-545 और 011-23978046 हैं।

7) किसी से हाथ ना मिलाएं। नमस्ते या कुछ और कह के अभिवादन करे।

7) संक्रमित व्यक्ति से संपर्क ना बनाए २ मीटर की दूरी बना के रखे।

8) आंख नाक को छूने से पहले हाथ जरूर धोले। अपने हाथ को सैनेटज़र से साफ़ करें


सो फ्रेंड्स मै आसा करता हूं कि आप लोग स्वस्थ होगे और मेरे द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करेंगे ।
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने सभी दोस्तों को जरूर शेयर करे ताकि ओ लोग भी अपने आप को सुरक्षित रख सके।

आप का अपना: 

Er. Shyam Nishad.