हेलो दोस्तों मैं हूं श्याम और आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं व्हाट्सएप की दो नई फीचर्स जो व्हाट्सएप के Beta version के लिए आ गए हैंl और कुछ नॉर्मल यूजर्स के व्हाट्सएप में भी दिखा रहा है| तो फ्रेंड्स व्हाट्सएप के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर ले और अपडेट करने के बाद मेरे द्वारा बताएंगे इस स्टेप्स को फॉलो करें|
फर्स्ट फीचर (first feature) :
व्हाट्सएप को ओपन करें और व्हाट्सएप चैट में जाए अब जिसे भी आपको चैट करना हैैैैैैैै जिसे भी फोटो या video भेजना है ।
🔁 बटन पे क्लिक करे after selecting फोटो या वीडियो वहा पर एक नया ऑप्शन देखेगा ।
अब आप को एक नया options दिखेगा जैसा की नीचे image में दिखाया गया है । उसपे क्लिक करे।
Use Of This Feature
इस सुविधा का उपयोग - इससे फायदा यह होगा कि आप के द्वारा भेजा गया इमेज या video सामने वाला एक बार देख लेगा तो वह इमेज या video अपनेआप (automatically) delete हो जाएगा।
दूसरा फीचर :- (second feature) - अपना व्हाट्स का चैट सेक्शन ओपन करे और किसी एक कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करे जिससे आप को चैट करना हैं।
अब आप को ऊपर प्रोफाइल बार पे क्लिक करना है । अब आप के सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा ।
WhatsApp new features
अब आप को पीले (yellow) box मैसेज डिसाप्पियर पे क्लिक करना है।
उसके बाद आप को कुछ options दिखाई देखा जैसा इमेज में नीचे दिखाया जा रहा है। वहा से आप मिनिमम 24 घंटे को ही सेलेक्ट कर सकते।
Use Of This Feature
इस सुविधा का उपयोग - इससे फायदा यह होगा कि आप को अपने पार्टनर या दोस्त से चैट करेंगे , वह सब automaticaly after 24 hours o delete हो जाएगा ।
न्यू फीचर added in WhatsApp - Quick Reaction
यह फीचर अभी may के महीने में add किया गया है।
चलिए जानते है क्या है ए फीचर ।
1: Tap on massage and hold it now you can see some reaction emoji . Tap on emoji you reaction will be send.
किसी भी मैसेज की लाइन पर क्लिक करे और दबा के रखे । अब आप को कुछ क्विक रिएक्शन emoji दिखेंगे उसपर क्लिक करे आप का रिएक्शन सेंड हो जायेगा।
2 - आप यहा से reply भी दे सकते है।
WhatsApp - Quick Reply -
तो दोस्तो इस फिचर की मदद से आप बिना long press किये रिप्लाई दे पाएंगे । बस आप को अपने मैसेज को right side मे swip खींचना है और आप reply देने के लिए रेडी हो।
बोनस टिप ---
Media visibility अगर आप के कमीने दोस्त हैं या gf girl friend है तब तो ये फीचर आप के लिए ही है।
😀😀😀😀.
अपनी GF या दोस्त किसी की चैट ओपन करे ऊपर DP or profile पर क्लिक करे ।
ऊपर स्क्रॉल करे अब आप को मीडिया visibility दिखेगी।
उसपर क्लिक करे अब आप को इस प्रकार का popup दिखेगा।
अब यहां आप को No सिलेक्ट करना है।. इससे #फायदा ये होगा की आप की चैट की फोटो वीडियो आप की गैलरी में नही दिखेगी।
और कुछ नए फीचर फिर से व्हाट्सएप ने एड किए है। जो कुछ ईस प्रकार हैं जैसे ग्रुप कॉल बिना किसी नंबर को save करे , इसके लिए कॉल तब ने जाए और वहा पे कॉल लिंक create करे वीडियो या ऑडियो और लिंक को अपने दोस्तों से शेयर करें और ओ जैसे ही लिंक पे क्लिक करेंगे आप के साथ कनेक्ट हो जाएंगे ।
और दूसरा कम्यूनिटी टैब है जिसमे आप you tube ki तरह कम्यूनिट पोस्ट कर सकते है ।
यह भी ग्रुप की तरह ही है
नोट: ये जानकारी आप को कैसी लगी नीचे comment box में कॉमेंट कर के बताए।
Share with your friends --
6 Comments
Awesome! Good Trick.
ReplyDeleteVery Good tips and very useful features.
ReplyDeleteThanks brother
DeleteNice
ReplyDeleteMast
ReplyDeleteGajab ka trick hai.
ReplyDelete