आप का पोस्ट अपने आप डिलीट हो जायेगा इस date पे || How do I give a WordPress post or page an expiration date?

Add an Expiry Date to WordPress Posts -


Hello दोस्तो मैं हू श्याम।
और आज आप लोगो से मैं बात करूंगा एक ऐसे प्लगइन के बारे में जिससे हम अपनी पोस्ट में expiration date सेट कर सकते है।
यानी कि जब हम अपने पोस्ट को पब्लिश करते हैं उसी टाइम आप अपने पोस्ट को यह भी  बता सकते हैं कि वह पोस्ट कब डिलीट हो जानी चाहिए।
तो चलिए शिख लेते है - स्टेप by स्टेप क्या करना है-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको जाना है मेन्यू में plugins और वहां से Add New ।

स्टेप 2 -  अब आप को सर्च बार में सर्च करना है PublishPress Future: Automatically Unpublish WordPress Posts या इस लिंक पे क्लिक करे - Click 
 
Step 3- अब आप को इस plugin को इनस्टॉल कर के Active कर लेना है


स्टेप 4- अब आप को एक नया पोस्ट क्रिएट करना है . और उसमे आप को  Expiration date & Time भी सेट करनी है.
रेड बॉक्स को फ़ो;follow करे .


स्टेप 5- 
            अब अपने पोस्ट को publish कर दे | आप का पोस्ट एक expiration date के साथ पब्लिश हो जायेगा .

अब आप के द्वारा सेट किये गए तय date व टाइम पे आप का पोस्ट Draft में डाल दिया जायेगा .
जिससे आप उस पोस्ट को तो देख पायेगे As Admin पर कोई दूसरा यूजर उसे नहीं देख पायेगा।

तो दोस्तों कैसा लगा यह पोस्ट कमेंट कर के बताये । इस पोस्ट को विडियो के रूप में  जल्द ही provide कर दिया जायेगा जहा से आप इसे practicaly  देख पायेगे ।


Post a Comment

0 Comments