हेल्लो दोस्तों मैं हु श्याम और आज आप लोगे से बात करने वाला हु १० ऐसे प्लगइन के बारे में जिनको हर WordPress Developers को जानना ही चाहिए |

तो चलिए सुरु करते है और आज जान लेते है कौन है ओ plugin .

अगर category  wise देखा जाये तो सभी category में आप को टॉप १० plugins मिल जायेंगे पर हम यहाँ

सभी category के टॉप के plugin को बतायेगे और उनका वर्क क्या है वह भी शोर्ट में बतायंगे |


1)- Elementor, page builder - 



एलिमेंटर एक ऐसा प्लगइन है जिसके द्वारा आप पूरी फुल वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो। एलिमेंटर पेज बिल्डर की दुनिया में सबसे अधिक यूज होने वाला पेज बिल्डर है। 

एलिमेंटर की मदद से आप पेज पोस्ट हेडर फूटर और यहां तक कि आप उसे थीम भी डिजाइन कर सकते हो।

एलिमेंटर में अधिकतर चीजें फ्री है।यही कारण है कि एलिमेंटर को एक लोकप्रिय पेज बिल्डर बनाता है।

Content writers and bloggers creating richer content faster.

– Developers extending Elementor’s visual functionality, instead of laboring over theme files.

– Marketers building high-converting websites and managing their various marketing efforts from one place.

-- Web design affects every professional involved in web creation, and Elementor has become a vital part of that process.

Elementor Download Link _ https://elementor.com/

2)- Divi - 

 

Divi एक पेज बिल्डर और एक theme दोनों ही ग्रुप में काम करता है।

डीबी थीम में अधिकतर चीजें pro virsion  में यानी कि उसके लिए आपको कुछ पे करना पड़ता है और DIVI पेज बिल्डर में बेसिक चीजें फ्री है बाकी चीजें उसमें भी फ्री नही है यानी कि उसके लिए आप को पैसे पे करना पड़ेगा।

टीवी बिल्डर एक बहुत ही आसान पेज बिल्डर है जिसके द्वारा आप पोस्ट पेज प्रीमियम qualitiy के डिजाइन कर सकते हो |और उसके जरिए आप बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हो अपनी वेबसाइट पर और एक मास्टर पेज क्रिएट कर सकते हो।

Use Divi Anywhere- 

Use the All-In-One Divi Theme, Or Install The Divi Plugin With Any Third Party Theme. It Works Anywhere.

Use the Divi Theme as your complete website design solution, or install the Divi Plugin and use it with any third party theme. No matter how you run your WordPress website, you can still enjoy Divi's amazing visual builder technology.


3)- Contact Form 7 -

 


कॉन्टैक्ट फॉर्म 7  फॉर्म क्रिएटर प्लगइन है जिसके द्वारा आप कांटेक्ट फॉर्म क्रिएट कर सकते हो और यह बिल्कुल फ्री है और उसके द्वारा आप बहुत सारे फॉर्म्स को सिंगल साइट में add कर सकते हो।

लेटेस्ट वर्जन में कॉन्टैक्ट फॉर्म 7 ने गूगल कैप्चा का भी इंटीग्रेशन कर दिया है जिसके द्वारा कैप्चर फॉर्म भी फील करा सकते हो।

कॉन्टैक्ट फॉर्म 7 की मदद से आप किसी भी प्रकार का कांटेक्ट अस पेज या फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म क्रिएट कर सकते हैं।


4)- WP Mail SMTP- 

Download From here

Make email delivery easy for WordPress. Connect with SMTP, Gmail, Outlook, SendGrid, Mailgun, Zoho, SES, and more.

डब्ल्यूपी मेल एसएमटीपी एक ऐसा प्लगइन है जिसके द्वारा आप मेल फंक्शन का इंटीग्रेशन कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है और इसमें सिंपल आपको बस अपना API और लॉगिन आईडी पासवर्ड इंटर करना होता है। और कनेक्ट पर क्लिक करेंगे और आपको आसानी से इंटीग्रेट कर देगा।

इसकी मदद से आप जीमेल हॉटमेल आउटलुक आदि का इंटीग्रेशन अपने WordPress में जस्ट वन क्लिक में कर सकते हो।


5)- Woo-Commerce -


Woo कॉमर्स के जरिए आप अपनी WordPress site को एक ऑनलाइन शॉप में कन्वर्ट कर सकते हो।

WooCommerce is the world’s most popular open-source eCommerce solution.Woocommerce platform is free, flexible, and amplified by a global community. The freedom of open-source means you retain full ownership of your store’s content and data forever.

Woo कॉमर्स एक ऐसा plugin है जिसके बगेर आप वर्डप्रेस में ई-कॉमर्स साइट बनाने की सोच भी नहीं सकते हो इसकी मदद से आप एक बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हो जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते हो। 

Woocommerce बहुत ही फेमस और ई-कॉमर्स की दुनिया में नंबर वन प्लगइन है।

75% से अधिक वेबसाइट ई-कॉमर्स की वूकामर्स प्लगइन पर ही रन कर रहे हैं।

6)- Yoast SEO-

 

Download Yoast SEO

SEO की दुनिया में सबसे बेहतरीन और बहुत ही जल्दी से ग्रो करने वाला plugin हैं।

Since 2008 Yoast SEO has helped millions of websites worldwide to rank higher in search engines.Yoast’s mission is SEO for Everyone. Our plugin’s users range from the bakery around the corner to some of the most popular sites on the planet.

अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है और साइड में आपको अपनी पोस्ट के अंदर विचार इमेज सब्सक्रिप्शंस कीवर्ड्स मेटा टैग आदि insert करने हैं तो इसके लिए आपको 

Yost SEO का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह प्लगइन सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में नंबर वन पर रैंक कर रहा है और सबसे पॉपुलर plug-ins में से एक है।

 7)- Ultimate Member


यह एक ऐसा प्लगइन है जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट में अनलिमिटेड मेंबर्स क्रिएट कर सकते हो और वहां पर उनकी प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हो।

इस प्लगइन के जरिए आप यूजर्स की प्रोफाइल डीपी इमेज क्रिएट कर सकते हो।

अनलिमिटेड मेंबर्स की मदद से आप चाहे तो यूजर वाइज पोस्ट क्रिएट कर सकते हो और प्रत्येक यूजर्स की स्पेसिफिक पोस्ट बाय यूजर्स दिखा सकते हो।


8)- Wordfence Security -


यह प्लगइन सिक्योरिटी प्रोवाइडर पलॉगइन है जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट को सिक्योर कर सकते हो।

यह प्लगइन वर्डप्रेस की सिक्योरिटी को और भी मजबूत करता है और मालवेयर वायरस को घुसने से रोकता है। सिक्योरिटी plug-ins की कैटेगरी में नंबर वन पर रैंक करने वाला प्लगइन वर्डफैंस सिक्योरिटी है।

Real-time malware signature updates via the Threat Defense Feed (free version is delayed by 30 days).

Compares your core files, themes and plugins with what is in the WordPress.org repository, checking their integrity and reporting any changes to you.

Repair files that have changed by overwriting them with a pristine, original version. Delete any files that don’t belong easily within the Wordfence interface.

 

LiteSpeed Cache for WordPress (LSCWP) is an all-in-one site acceleration plugin, featuring an exclusive server-level cache and a collection of optimization features.
LSCWP supports WordPress Multisite and is compatible with most popular plugins, including WooCommerce, bbPress, and Yoast SEO.
LiteSpeed Cache for WordPress is compatible with ClassicPress.

यह प्लगइन स्पीड ऑप्टिमाइजेशन में काम आता है। इस प्लगइन के जरिए आप अपनी वेबसाइट को फास्टली लोड करा सकते हो ब्राउज़र में। यह प्लगइन ब्राउजर के अंदर कैचे डाटा क्रिएट करता है जिसके जरिए वेबसाइट आपकी बहुत तेजी से लोड होती है। इस प्लगइन के जरिए आप लेजी लोड इमेज ऑप्टिमाइजेशन का भी यूज कर सकते हो। 



HIGHLIGHT -
1)- 14+ New ACF Fields
2)- 10+ ACF Fields Enhanced
3)- 4+ New Field Groups Locations
4)- Self/Multi/Bidirectional Fields
5)-Advanced Fields Validation
6)-Flexible Content as Page Builder
Compress ACF values into a single metadata
7)-ACF Forms Manager
8)-ACF Options Pages / Block Types Manager
9)-ACF & WordPress Meta Overview
10)-WordPress Post Types / Taxonomies Manager
11)- WordPress Options Manager
WordPress Admin Enhancements
12)- WPML & Polylang Multilingual support
… And many more features
ऑल-इन-वन एन्हांसमेंट सूट जो वर्डप्रेस और उन्नत कस्टम फ़ील्ड को बेहतर बनाता है। इस प्लगइन का उद्देश्य सुधार और अनुकूलन की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ एक शक्तिशाली प्रशासन ढांचा प्रदान करना है।