हेलो एंड वेलकम दोस्तों मैं हूं श्याम।
तो दोस्तो आज हम बात करेंगे URL short करने के बारे में।
क्यू की कभी कभी हमे किसी url को शेयर करना होता है ।
या किसी पोस्ट या image या कॉमेंट में कॉमेंट करना होता है।
जहा हम लंबा URL होने के कारण नहीं कर पाते है ।
या और url ऐसा होता है जिससे पता नही चलता है की ,
रियल में उस पेज पे होगा क्या।
इस लिए भी हम url शॉर्ट करने की जरूरत होती है।
तो चलिए हम इस पोस्ट के url को ही शॉर्ट कर के दिखाते है।
तो फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम bitly url shortner का उपयोग
करेंगे ,बहुत सारे url शॉर्टनर sites है पर स्पेशली मुझे bitly ही पसंद हैं।
तो चलिए जान लेते है की कैसे आप को कस्टम शोर्ट लिंक बनाना है.
स्टेप 1- गूगल पे bitly.li सर्च करे या यहाँ क्लिक करे Bitly.com
स्टेप 2 -अब कॉपी करें जो बड़ी सी लिंक है और उसे आपको शार्ट करना है।
Step 3- अब इनपुटबॉक्स में अपने लोंग url को पेस्ट करना है और शार्ट लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 - अब आपका यह URL शॉट तो बन गया लेकिन कस्टम नहीं बना इसके लिए आपको क्या करना पड़ेग?
अब आप को bitly में एक अकाउंट बनाना है और वहां पर आपको अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करना है लेकिन करने के बाद अब अपने यूआरएल को एडिट यूआरएल पर क्लिक करें और वहां पर कस्टम यूआरएल पर क्लिक करें और वहां पर आप अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी विवरण बना सकते हैं और आपको कुछ ऐसा होगा bit.ly/customtext
Follow the image arrow to create a custom URL in free by bitly.
0 Comments