हेलो दोस्तों मैं श्याम और आज आप लोगों से बात करने वाला हूं एफआरपी लॉक(frp lock) को कैसे हटाए|
तो फ्रेंड  बात करते हैं FRP LOCK होता क्या है?
एफआरपी लॉक एक ऐसा लॉक है जिसके जरिए हम अपने मोबाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं कि अगर कोई मेरे मोबाइल को डायरेक्टली फॉर्मेट करता है तो वहां पर  हमारे  (Without Gmail Account frp baypass) बिना जीमेल एकाउंट के फोन ऑन नहीं होगा ठीक है उसे हम एफआरपी लॉक या फिर कंट्री लॉक कह सकते हैl
इसे अनलॉक करने के लिए आपके पास पुराना वाला ईमेल अकाउंट होना चाहिए जो आपके फोन में फॉर्मेट करने से पहले लॉगइन किया गया था ¶ अगर आपके पास वह ईमेल आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप इसे अनलॉक नहीं कर सकते तो फ्रेंड्स उसके लिए एक मेरे पास ट्रिक है जिसे यहां पर शेयर करने वाला हूं चलिए शुरू करते हैं।
frp lock bypass without pc 
स्टेप 1:-  जैसे ही आप स्टार्ट पर क्लिक करोगे तो आपको नेटवर्क कनेक्शन नेट करने के लिए बोलेगा तो आपको फ्रेंड वाईफाई को कनेक्ट कर देना है। उसके बाद बताये गये इस इमेज को फॉलो करें ।
Add नेटवर्ट पे क्लीक करे और कुछ भी लिख के सेलेक्ट करे । अब आप को image के जैसा दिखाई देगा G icon पे क्लिक करे।
Step 2 - अब आपको गूगल का स्टार्टपेज दिखेगा वहां पर आपको No Thanks पर क्लिक करना है और नीचे इमेज में देखें आपको ऐसे स्किन दिखाई देगी।
नीचे दिखाए गए इमेज को फॉलो करे।

अब आप के सामने नॉर्मल गूगल क्रोम (google chrome ) खुल जायेगा।
अब आप को अपने क्रोम में इस लिंक को ओपन करना है।

स्टेप 3:- अब आप को MSA FRP Bypass apk 
Download करना है।

यहां पर जैसे ही आप क्लिक करोगे msa frp apk download ho जायेगा।

स्टेप 4:- 
     Google Chrome अब आप से कुछ परमिशन माग सकता है उसे allow कर दे।
और apk को install कर ले।

आप जैसे ही इंस्टॉल पर क्लिक करोगे । आप से unknown source को allow करना है। 

अब आप को MSA frp bypass को ओपेन करना है।

स्टेप 5:- 
 आप जैसे ही इस aap को ओपन करेंगे कुछ ऐसा दिखाई देगा । अब इमेज को फॉलो करे।

    अब यहां से आप को Google account manager को install कर लेना है।
उसके बाद फिर आप को back आना है और 
Bypass frp पे क्लिक करना है।

अब जैसे ही frp bypass पे क्लिक करेंगे कुछ ऐसा आप को दिखेगा।
अब आप को उपर थ्री dos ----  अब आप को browser sign-in का ऑप्शन  दिखेगा उसपर क्लिक करे।
अब आप को कोई भी एक ईमेल आईडी डाल के login कर लेना है । या एक नया अकाउंट बना लेना है। 
Login हो जाने पर back आ जाए और अपनी device को फिर से ऑन करे ।
अब आप का फोन simply on हो जायेगा।

नोटिस  :- यह ट्रिक सभी फोन में काम करेगी।
अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो एक प्यारा सा कॉमेंट जरूर करे।