हेलो दोस्तों मैं हू श्याम  और आज आप लोगों से मैं बात करने वाला हूं कि किसी एक स्पेसिफिक पेज पर किसी एक मेनू की आइटम को या फिर किसी एक nav item को अगर आप हाइड hide करना चाहते हो तो कैसे करें।
वह भी बिना किसी प्लगइन के विद द हेल्प ऑफ css तो चलिए शुरू करते हैं और देख लेते हैं कैसे करना है।

स्टेप 1 - जिस भी पेज पर आपको जिसमें menu iteam  आइटम को हाइड करना है पहले उस पेज पर जाएं।

स्टेप 2 - जिस menu item ko  तुमको आपको  hide  करना hai  उस पर राइट क्लिक करें।
और वहां से उसकी एक स्पेसिफिक मेनू आइटम क्लास को कॉपी करें।

स्टेप 3 - अब आपको उस क्लास को टारगेट करते हुए उसमें  menu  आइटम को css  से hide करें कुछ इस तरह से। 

.menu-item-70  {
    display: none !important;
}




स्टेप 4 - अब उसी सेम पेज पर राइट क्लिक करें और पेज के बॉडी सेक्शन में जाकर क्लास के अंदर देखे पेज आईडी करके क्लासों का उसे कॉपी करें।

अब नीचे दिए गए  code को कॉपी करें और वहां पर पेज आई डी की जगह पर अपने पेज की आईडी को रिप्लेस कर दें और इस कोड को ले जाकर अपने एडिशनल सीएसएस के अंदर पेस्ट करें या फिर style.css के अंदर पेस्ट करें।

        
    .page-id-183 .menu-item-70  {
                    display: none  !important;
            }
Replace the page id and menu id with your page id and a menu id 

अपने फाइल को अपडेट करें और पब्लिश कर दें अपनी साइट को विजिट करें और आप को रिजल्ट दिखेगा जिसमें स्पेसिफिक पेज पर वह मेनू आइटम hide हो जाएगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो नीचे कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।


Note - Please comment a nice line -


Tag- how to hide a page from wordpress navigation menu,how to hide a page from navigation menu,how to hide a page from menu,hiding a wordpress page in menu,hide wordpress menu items,conditional menus for wordpress,tutorial in hiding a page in the menu,exclude page from wordpress menu,exclude page wordpress plugins,page specific menus,different menus on pages,wordpress,paid memberships pro,wordpress plugins,wordpress reviews,wordpress tutorials,wordpress tutorial 2017