नमस्कार दोस्तो मैं हूं श्याम।और आज लेकर आया हु एक नया पोस्ट जिसमे हम बात करेंगे ,
Whatsapp नए updated के बारे में , 
तो चलिए सुरू करते है। 
तो फ्रेंड्स व्हाट्सएप का नया update आ चुका है ।
पर यह अपडेट अभी सिर्फ beta टेस्टर के लिए है।
अब सभी यूजर के लिए आ रहा है।
अब whatsapp को जब अब download या update करेंगे तो आप को whtasapp from facebook लिखा नहीं मिलेगा ।
अब आप को whatsapp from meta लिखा मिलेगा ।

तो यह meta क्या है?

क्या व्हाट्सऐप बिक गया?
अब दरअसल facebook अपने आप को फेसबुक से meta नाम दे रहा है । 
और अब Facebook के बाद अब WhatsApp ने किया ये बड़ा बदलाव, जानें यूजर्स पर क्या पड़ेगा फर्क?
WhatsApp ने यह दिखाने के लिए अपना फुटर बदल दिया है कि यह अब एक मेटा-स्वामित्व वाला ऐप है। WhatsApp from Facebook के बजाय अब यह WhatsApp from Meta है। WABetaInfo ने व्हाट्सएप बीटा के नए वर्जन को देखा है जो फेसबुक में लेटेस्ट बदलाव को दर्शाता है।
 फेसबुक (Facebook) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपना नाम बदलकर मेटा (Meta) कर रहा है। मेटा एक मेटावर्स (Metaverse) के लिए नए टारगेट का रिप्रजेंटेशन करने के लिए मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की अगुआई वाली कंपनी के लिए मेटा एक कॉर्पोरेट रिजिग है, और यह कंपनी द्वारा सभी ऐप्स के लिए मूल कंपनी के रूप में काम करेगा। अब, WhatsApp ने यह दिखाने के लिए अपना फुटर बदल दिया है कि यह अब एक मेटा-स्वामित्व वाला ऐप है। "WhatsApp from Facebook" के बजाय अब यह "WhatsApp from Meta" है।

नोटिस - इसे व्हाट्सएप में जादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला अभी सिर्फ दो नए फीचर जोड़े गए है जो अभी testing में है। दो नए फीचर क्या है , जानने के लिए ये पोस्ट पड़े ।


ये जानकारी आप को कैसी लगी कॉमेंट कर के जरूर बताए।